Breaking News
swara bhasker marraige

Swara Bhasker Marriage: स्वरा भास्कर ने SP नेता फहाद अहमद से की कोर्ट मैरिज, प्रोटेस्ट में हुई थी मुलाकात

फिल्म अभिनेत्री और कार्यकर्ता स्वरा भास्कर ने आखिरकार शादी कर ली है। उन्होंने समाजवादी नेता फहाद अहमद के साथ कोर्ट मैरिज की है। दोनों की मुलाकात प्रोटेस्ट के दौरान हुई थी। दोनों की पहली सेल्फी भी प्रोटेस्ट के दौरान ही ली गई थी। स्वरा भास्कर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी साझा किया है। इस वीडियो के जरिए उन्होंने बताया है कि उनकी यह लव स्टोरी कैसे शुरू हुई। फिलहाल सोशल मीडिया पर दोनों को बधाइयां मिल रही हैं। स्वरा भास्कर लाल रंग की साड़ी पहनी हुई नजर आ रही हैं।
 

इसे भी पढ़ें: Bollywood Wrap Up | शाहरुख खान की पठान को टक्कर देगी कार्तिक आर्यन की शहजादा, बुर्ज खलीफा पर छाए रज्जो

स्वरा भास्कर ने बताया है कि 2019 दिसंबर में प्रोटेस्ट के दौरान दोनों की मुलाकात हुई थी। फिर दोस्ती और बाद में यही रिलेशनशिप में बदल गई। दोनों के बीच मुलाकातों का दौर लगातार बढ़ने लगा और अब शादी तक पहुंच गया। उन्होंने लिखा कि कभी-कभी आप किसी ऐसी चीज के लिए दूर-दूर तक खोज करते हो जो आपके ठीक बगल में है। हम प्यार की तलाश में थे। लेकिन हमें पहले दोस्ती मिली और फिर हमने एक दूसरे को पाया। मेरे दिल में आपका स्वागत है फहाद अहमद। दिल में बहुत शोर है, पर ये तुम्‍हारा है।
 

इसे भी पढ़ें: 45 साल की उम्र में बिना शादी के मां बनीं थी Sakshi Tanwar, को-स्टार के साथ उड़ी थी शादी की अफवाहें, जानिए एक्ट्रेस की लाइफ स्टोरी

फहाद अहमद ने भी स्वरा के वीडियो को अपने ट्विटर पर रिपोस्ट किया है। उन्होंने लिखा कि मैं यह नहीं जानता था कि तुम्हारे दिल की यह उथल-पुथल इतनी खूबसूरत हो सकती हैं। मेरा हाथ थामने के लिए तुम्हारा शुक्रिया, लव स्वरा भास्कर। आपको बता दें कि स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत दोनों ने 6 जनवरी 2023 को अपनी शादी के लिए रजिस्टर कराई थी। इससे पहले स्वरा भास्कर ने अपनी शादी को लेकर हिंट जरूर दिए थे। स्वरा भास्कर ने जिस युवा से शादी की है वह समाजवादी पार्टी के नेता हैं। इसके अलावा फहद महाराष्ट्र सपा युवजन कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं। वह मामूली परिवार से ताल्लुक रखते हैं और बरेली से आते हैं। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है। 

Source link

About Jan Jagran Media Manch

A group of people who Fight Against Corruption.

Check Also

javed akhtar

The Archies के कलाकारों की Javed Akhtar ने की जमकर तारीफ, 7 December को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी फिल्म

नयी दिल्ली। फिल्म ‘द आर्चीज’ अपने सभी मुख्य कलाकारों के नये, और बड़ी फिल्मी हस्तियों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *