Breaking News
Corona World: 17.2 करोड़ से अधिक लोग कोविड-19 से संक्रमित, 36 लाख से अधिक की सांसें थमीं - bhaskarhindi.com

Corona World: 17.2 करोड़ से अधिक लोग कोविड-19 से संक्रमित, 36 लाख से अधिक की सांसें थमीं – bhaskarhindi.com

Dainik Bhaskar Hindi – bhaskarhindi.com, नई दिल्ली। कोरोनावायरस (Coronavirus) से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। बावजूद इसके कि इस वायरस से लड़ने के लिए अधिकांश देशों में वैक्सीन उपलब्ध हो चुकी है। आज दुनियाभर में इस महामारी से पीड़ित कुल मरीजों की संख्या 17.2 करोड़ के पार पहुंच गई है। इसमें कोरोना की दूसरी लहर से प्रभावित लोगों की संख्या भी तेजी से बढ़ी है। वहीं गौर किया जाए विश्व में इस महामारी से हुई मौतों पर तो इनकी संख्या भी काफी बढ़ी है ।

जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) के अनुसार शुक्रवार सुबह तक दुनियाभर में इस वायरस की चपेट में आए 36.9 लोगों को अपनी जान गंवाना पड़ी है। 

Covid-19 India: लगातार घट रही कोरोना संक्रमितों की संख्या

बात करें विश्व में इस महामारी से अब तक संक्रमित हुए कुल मरीजों की तो इनकी संख्या 17.2 करोड़ के पार जा पहुंची है। रिपोर्ट के अनुसार अब तक कुल 17 करोड़ 20 लाख 05 हजार 004 से अधिक लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। जबकि 36 लाख 98 हजार 128 लोगों की मौत हो चुकी है।

वहीं सर्वाधिक प्रभावित देशों में अब भी संयुक्त राष्ट्र अमेरिका का नाम सबसे ऊपर है। इस वायरस से यहां अब तक 3 करोड़ 33 लाख 25 हजार 514 लोग इस महामारी के शिकार हुए हैं। वहीं 5 लाख 96 हजार 395 लोग काल के गाल में समा गए हैं। 

पीएम मोदी ने बात की, जून के अंत तक वैक्सीन के डोज भेजेगा अमेरिका

इसके अलावा भारत में कोरोनावायरस के लगातार बढ़ते मरीजों के चलते य​ह दुनिया का सबसे ज्यादा प्रभावित दूसरा देश बना हुआ है। यहां अब तक 3 लाख 40 हजार 702 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 2 करोड़ 85 लाख 74 हजार 350 लोग इससे ग्रसित हैं। जबकि मौतों के मामले में 4 लाख 69 हजार 388 संख्या के साथ ब्राजील दूसरे स्थान पर है।

सीएसएसई के आंकड़ों के अनुसार, 30 लाख से अधिक मामलों वाले अन्य देश:

देश का नाम  

कुल संक्रमितों का आंकड़ा

ब्राजील

16,803,472

फ्रांस

5,755,554

तुर्की

5,270,299

रूस

5,040,390

यूके

4,515,778

इटली

4,225,163

अर्जेंटीना

3,884,447

जर्मनी

3,701,692

स्पेन

3,687,762

कोलंबिया

3,488,046

कोविड मौतों के मामले में वर्तमान में 100,000 से अधिक मृत्यु वाले देश:

देश का नाम

कुल मौतों का आंकड़ा

भारत  

340, 702

मैक्सिको

228,146

यूके

128,075

इटली

126,342

रूस

120,604

फ्रांस

109,990

.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.

.

Corona World: More than 17.2 crore infected, more than 36 lakh deaths
. .

.

Source link

About Jan Jagran Media Manch

A group of people who Fight Against Corruption.

Check Also

भारतीय मूल के थर्मन सिंगापुर राष्ट्रपति चुनाव के लिए तीन पात्र उम्‍मीदवारों में शामिल

भारतीय मूल के थर्मन सिंगापुर राष्ट्रपति चुनाव के लिए तीन पात्र उम्‍मीदवारों में शामिल

डिजिटल डेस्क, सिंगापुर। भारतीय मूल के पूर्व मंत्री थर्मन शनमुगरत्नम और दो अन्य को सिंगापुर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *