केरल के एक पत्रकार सिद्दीकी कप्पन को आज लखनऊ जेल से रिहा कर दिया गया। हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच से 23 दिसंबर को सिद्दीकी कप्पन को Ed के मनी लांड्रिंग केस में जमानत मिली थी। उन्हें 28 महीने जेल में बिताने के बाद आज रिहाई मिली है।
कप्पन की बीते 23 दिसंबर को उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ से सशर्त जमानत मंजूर की गई थी। जिसके बाद ED के विशेष न्यायाधीश संजय शंकर पांडे ने कप्पन को एक-एक लाख रुपए की दो जमानतें एवं इसी धनराशि का मुचलका दाखिल करने पर जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया था।
लखनऊ की विशेष अदालत के आदेश के बाद कप्पन की ओर से बीते 9 जनवरी को जमानतें अदालत में दाखिल की गई थीं। जिसके बाद अदालत ने जमानतदारों की हैसियत का सत्यापन कराए जाने का आदेश दिया था। बुधवार को जमानतदारों एवं उनके द्वारा दाखिल दस्तावेजों का सत्यापन होने के बाद आरोपित को रिहा करने का आदेश (रिहाई आदेश) जिला जेल भेज दिया था। चर्चित हाथरस कांड के दौरान गिरफ्तार किए गए कप्पन को हवाला से धन प्राप्त कर देश विरोधी कार्यों में प्रयोग करने समेत तमाम आरोपों को लेकर ED ने उसके खिलाफ कार्रवाई की थी।