मेयर की सीट के लिए भाजपा से मुलायम की बहू अपर्णा यादव ठोंक सकती हैं ताल इनके अलावा पूर्व व मौजूदा डिप्टी सीएम की पत्नियों की भी चुनावी मैदान में आने की सम्भावनाये जताई जा रही हैं। सीट महिला होने के बाद इनके नामों पर तेजी से चर्चा हो रही है। दावेदारी तो औरों की भी है, लेकिन इन्हें प्रमुख दावेदार माना जा रहा है। ऐसे में महापौर सीट को लेकर होने वाला चुनाव रोचक होगा।
पिछले चार चुनावों में महापौर की सीट पर लगातार भाजपा का कब्जा रहा है। महिला महापौर बनने के लिए कई बड़े नाम चर्चा में हैं। इनमें पूर्व उपमुख्यमंत्री व पूर्व महापौर डॉ. दिनेश शर्मा की पत्नी जय लक्ष्मी शर्मा का नाम प्रमुख है। मौजूदा डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक की पत्नी नम्रता पाठक का नाम भी चर्चा में है। पिछले चुनाव में भी इनका नाम उछला था।
The post लखनऊ मेयर के लिए मुलायम की बहू अपर्णा यादव का नाम भी चर्चा में appeared first on Red File News- Latest Hindi News Headlines, Breaking News.