लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मौसम में बड़ा बदलाव हो गया है। फरवरी में गर्मी का असर दिखने के बाद मार्च में मौसम बदला रहा। बारिश और ओलों के कारण मौसम में नरमी दिखी, लेकिन अप्रैल ने गर्मी दिखानी शुरू कर दी है। लखनऊ से लेकर नोएडा और गोरखपुर तक सुबह से ही तेज निकलती धूप गर्मी बढ़ा रही है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, गुरुवार को लखनऊ में अधिकतम तापमान 40 डिग्री के पास जाने की संभावना जताई गई है। वहीं, अन्य शहरों में भी तापमान में लगातार बढ़ रहा है। आने वाले दिनों में लोगों को चुभती और जलती गर्मी का अहसास हो सकता है। हालांकि, मौसम विभाग की ओर से एक बार फिर शुक्रवार से प्रदेश के कई इलाकों में बादलों का असर दिखने का अनुमान जताया गया है। इससे अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कुछ अंतर आ सकता है। सिस्टम बनने के कारण बारिश होने के बाद कुछ समय के लिए लोगों को तेज गर्मी से राहत मिल सकती है। हालांकि, इसके बाद उमस लोगों के पसीने छुड़ाएगा।
The post पारा 40 पार जाने की उम्मीद, लखनऊ से नोएडा तक सुबह से ही तपिश appeared first on Red File News- Latest Hindi News Headlines, Breaking News.