लखनऊ: चुनाव आयोग ने राष्ट्रीय लोक दल (RLD) से राज्य स्तर पार्टी का दर्जा छीन लिया है। इससे अब उसको अपना चुनाव चिह्न हैंडपंप गंवाना पड़ सकता है। राज्य पार्टी’ की मान्यता खत्म होने से निकाय चुनाव से ठीक पहले राष्ट्रीय लोकदल के आगे चुनाव चिह्न का संकट खड़ा हो गया है।
रालोद अब निर्वाचन आयोग में गैर मान्यता प्राप्त पार्टी के रूप में रजिस्टर्ड माना जाएगा। ऐसे में रालोद के चुनाव चिह्न पर फैसला राज्य निर्वाचन आयुक्त को लेना है। इसी के मद्देनजर रालोद प्रमुख जयंत चौधरी ने आयुक्त को पत्र लिख कर अनुरोध किया है कि ‘हैंडपंप’ चिह्न निकाय चुनाव में सिर्फ रालोद प्रत्याशियों को ही आवंटित किया जाए।
गौरतलब है कि सपा से गठबंधन के बाद रालोद की वेस्ट यूपी में स्थिति पिछले चुनावों से बेहतर हुई है। ऐसे में निकाय चुनाव में भी रालोद को वेस्ट यूपी में उम्मीदें दिख रही थीं। ऐसे में चुनाव चिह्न का संकट पार्टी की उम्मीदों पर भी पानी फेर सकता है
The post निकाय चुनाव से ठीक पहले राष्ट्रीय लोकदल के आगे चुनाव चिह्न का संकट appeared first on Red File News- Latest Hindi News Headlines, Breaking News.