Breaking News

अमृतपाल का नया वीडियो आया सामने, फेसबुक पर किया लाइव, पुलिस की कार्यप्रणाली पर फिर उठे सवाल

खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह पंजाब में ही छिपा हुआ है। इसी बीच उसका एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में अमृतपाल देश-विदेश में रह रहे सिक्खों को बैसाखी पर बुलाने की अपील कर रहा है। पुलिस की माने तो कल देर रात अमृतपाल सिंह को पंजाब में देखा गया था। जिसके बाद से वहां पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। हालांकि कुछ खबरें ऐसी भी सामने आ रही हैं जिसमें यह बताया जा रहा है कि अमृतपाल अमृतसर में गोल्डन टेंपल में श्री अकाल तख्त साहिब में आकर सरेंडर कर सकता है। जैसी ही पुलिस को इसकी जानकारी मिली वैसे ही वहां पर पूरी तरह से सुरक्षा बढ़ा दी गई। सुरक्षा बढ़ाने के बाद शहर में नाकाबंदी कर दी गई है सभी गाड़ियों को चैक किया जा रहा है ।  

 इससे पहले अमृतपाल को कल देर रात एक संदिग्ध इनोवा गाड़ी में देखा गया था। जो फगवाड़ा से होशियारपुर की तरफ जा रही थी। पुलिस को यह खबर मिली कि इस गाड़ी में अमृतपाल और पपलप्रीत सवार हैं। जिसके बाद उनका 37 किलोमीटर तक पीछा किया गया। 

पुलिस को पीछे आते देख गाड़ी में बैठे लोग गुरूद्वारे के पास इनोवा को छोड़ कर फरार हो गए। हालांकि पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में ले लिया है। उसके बाद से ही रात भर से सर्च अभियान चलाया जा रहा है। 

पुलिस एक्शन के 11 दिन बाद अमृतपाल सिंह का पहला वीडियो संदेश सामने आया है। उसने फेसबुक पर एक वीडियो संदेश जारी किया है।इसमें अमृतपाल ने कहा कि मैं 18 मार्च के बाद पहली बार रूबरू हो रहा हूं। सरकार अगर गिरफ्तार करना चाहती है तो घर से गिरफ्तार कर सकते थी। लेकिन सच्चे पातशाह ने मुश्किल से निकाला है।

अमृतपाल ने कहा कि वह बिल्कुल ठीक है। सरकार ने मजबूर लोगों को जेल में डाला है। प्रशासन ने हमारे साथियों को असम भेजा है। लोगों पर एनएसए लगाया है। पुलिस ने जबरदस्ती की है। यह जुल्म है। इसके खिलाफ आवाज उठाना हमारा कौमी हक है। अमृतपाल ने कहा कि बहुत लंबे समय से हमारी कौम छोटे -मोटे मसलों पर मोर्चा लगा उलझ रही है।

अमृतपाल ने श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार से बैसाखी पर सरबत खालसा बुलाने की अपील भी की। अमृतपाल ने कहा कि सरबत खालसा में देश-विदेश की सिख संगत बढ़ चढ़कर हिस्सा ले और वहीं पर कौम के मुद्दों पर चर्चा होगी। अमृतपाल ने वीडियो में भड़काने वाली बातें भी कीं। वहीं श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत के अल्टीमेटम पर भी अपनी बात रखी। बुलाने की अपील भी की। अमृतपाल ने कहा कि सरबत खालसा में देश-विदेश की सिख संगत बढ़ चढ़कर हिस्सा ले और वहीं पर कौम के मुद्दों पर चर्चा होगी। अमृतपाल ने वीडियो में भड़काने वाली बातें भी कीं। वहीं श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत के अल्टीमेटम पर भी अपनी बात रखी। साभार अमर उजाला डाट काम ।

Source link

About Jan Jagran Media Manch

A group of people who Fight Against Corruption.

Check Also

योगी सरकार ने लागू की एलएडीसीएस प्रणाली,यूपी में मिलेगी फ्री कानूनी सहायता

प्रदेश की जनता को फ्री कानूनी सहायता देने और छोटे-छोटे विवादों को समझौते के आधार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *